Assam boat accident: असम के जोरहट में ब्रह्मपुत्र नदी (Brahmaputra River) पर दो नावों की भीषण टक्कर हो गई है. करीबन 120 सवारियों से भरी इन दोनों नाव की टक्कर के बाद बहुत से यात्री लापता बताए जा रहे हैं. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि महिलाओं सहित लगभग 35 लोग अब भी लापता हैं. लापता लोगों की तलाश जारी है. ये हादसा जोरहट जिले (Jorhat) के नीमती घाट के पास हुआ है.
खबरों के मुताबिक एक बोट माजुली से नीमती घाट की तरफ जा रही थी जबकि दूसरी नाव नीमती घाट से माजुली, इस दौरान बीच नदी में दोनों नावों में टक्कर हो गई.
दोनों नावों की टक्क की तस्वीरें भी आई हैं, इनमें साफ देखा जा सकता है कि बड़ी बोट के सामने छोटी नाव आती है और टक्कर होने की वजह से छोटी बोट डूबने लगती है. बहुत से लोग टक्कर की वजह से पानी में गिरते हैं तो कुछ डूबती नाव से बचने के लिए.
वहीं मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए माजुली और जोरहाट जिला प्रशासन को NDRF और SDRF की मदद से राहत और बचाव का काम तेजी के साथ करने का निर्देश दिया है.