Assam-Mizoram Clash: असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद (Border Dispute) पर असम सरकार (Assam government) ने एक एडवाजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि मिजोरम की यात्रा न की जाए. जो असम के लोग मिजोरम में रह रहे हैं, उन्हें अत्यधिक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. ये भी लिखा कि कुछ मिज़ो नागरिक असम के खिलाफ भड़काऊ बयान जारी कर रहे हैं.
इसपर मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे पास ये बताने के पर्याप्त सबूत हैं कि असम पुलिस ने हिंसा शुरू की. बता दें कि पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प में असम पुलिस के छह जवानों की मौत हो गई थी. इसके अलावा 45 लोग घायल हो गए थे.
दूसरी तरफ, कछार जिले के डेप्युटी कमिशनर ने राज्य के मंत्रियों संग सीमा संघर्ष में मारे गए मजरुल हक बरभुइया (Mazrul Hoque Barbhuiya) के परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही परिजनों को सरकारी नौकरी की पेशकश भी की गई है