असम के नौगांव जिले में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों की मौत हो गई है. घटना के बाद से ही वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के मुताबिक कठियाटोली रेंज के कुंडोली वन क्षेत्र में दो झुंड में हाथियों के शव मिले हैं. इनमें से 14 हाथियों के शव पहाड़ी के ऊपर मिले हैं जबकि चार शव पहाड़ी के निचले भाग में मिले. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि बुधवार रात आकाशीय बिजली गिरने से हाथियों की मौत हुई लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही असली कारण पता चलेगा. विभाग के मुताबिक हाथियों की मौत की खबर गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों से मिली. जिसके बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची.