Assam-Mizoram Clash: मिजोरम सरकार ने कहा है कि वो असम के मुख्यमंत्री के खिलाफ दर्ज की गई FIR को वापस लेने को तैयार है. दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दखल के बाद असम-मिजोरम के बीच विवाद थोड़ा कम होता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित शाह की बातचीत के जरिए सुलह करने की सलाह को मानते हुए दोनों राज्यों के सीएम ने रविवार को फोन पर बात की और विवाद खत्म करने के लिए बातचीत का रास्ता अपनाने पर राजी हुए.
इसके अलावा रविवार शाम को मिजोरम सरकार ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ दर्ज की गई FIR को भी वापस लेने की बात कही. जिससे थोड़ी शांति के संकेत मिले हैं.
बता दें कि असम और मिजोरम के बीच बीते हफ्ते 26 जुलाई को सीमा विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक हो गई. इसमें असम पुलिस के 5 जवान मारे गए और एक आम नागरिक की भी मौत हो गई.