Assam-Mizoram Border Dispute पर बोलते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा (Zoramthanga) ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो दोनों राज्यों के बीच जार विवाद में तुरंत दखल दें और इलाके को दूसरा बर्लिन बनने से रोकें. समाचार चैनल 'आजतक' से बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि असम ने मिजोरम के खिलाफ नाकाबंदी कर दी है.
ज़ोरामथंगा के अनुसार 26 जुलाई को असम पुलिस के 200 जवानों ने मिजोरम पुलिस की एक चौकी पर कब्जा कर लिया था. जब मिजोरम की तरफ से इसे लेकर बातचीत शुरू की गई तो असम पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. यहां तक कि पुलिस ने लोगों पर लाइट मशीन गन का भी इस्तेमाल किया जिसके बाद मिजोरम पुलिस को भी जवाब देना पड़ा.