अफगानिस्तान (Afghanistan ) की राजधानी काबुल के पश्चिमी हिस्से में शनिवार को एक स्कूल के पास हुए बम धमाके मरने वालों की संख्या 50 हो गई है और करीब 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं, जो इस स्कूल में पढ़ते थे. वहीं आतंरिक मंत्रालय (Interior Minister) के प्रवक्ता तारिक अरियान ने जानकारी दी कि शिया बहुल दस्त-ए-बारची इलाके में सैयद-अल-शाहदा स्कूल के पास हुई इस घटना में अभी भी एंबुलेंस से घायलों को निकाला जा रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि धमाका बेहद भीषण था और लोगों ने 3 अलग-अलग धमाकों की आवाज सुनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाका शनिवार शाम साढ़े चार बजे हुआ था, उस वक्त छात्राएं स्कूल से निकल रही थीं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में इस इलाके में धुएं का गुबार देखा जा सकता है. इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है