ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी हिस्से में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर बाढ़ आ गई है. अधिकारियों ने इसे जानलेवा बाढ़ बताया है और लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी है. सैकड़ों लोगों को बचाया गया है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में ऐसी आपदा करीब 100 साल में पहली बार आई है. न्यू साउथ वेल्स के मिड नार्थ कोस्ट के कई स्थानों से लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानो पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही सिडनी के कई इलाकों को खाली करने के लिए कहा गया है. सिडनी शहर के वार्रगंबा डैम 2016 के बाद पहली बार ओवरफ्लो होने लगा है. पुलिस ने बताया है कि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सिडनी के राहत शिविरों में रह रहे हैं.