ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है. महात्मा गांधी की प्रतिमा के गर्दन पर हमला किया गया है और मूर्ति के सिर को तोड़ने की कोशिश की गई है. हालांकि, मूर्ति का सिर नहीं टूटा है, लेकिन उसपर गहरे निशान आए गये हैं.
भारत ने मूर्ति खंडित होने का मुद्दा ऑस्ट्रेलिया के समक्ष उठाया है. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (PM Scott Morrison) ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इस देश में सांस्कृतिक स्मारकों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. मॉरिसन ने कहा कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार है, उसने ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय का बहुत अपमान किया है और उसे शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Salman Khurshid: घर पर हुए हमले पर बोले सलमान खुर्शीद- इस आगजनी ने मेरी बात को सही साबित किया
बता दें इस मूर्ति का अनावरण 12 नवंबर को प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत की आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में मेलबर्न उपनगर रोविल में ऑस्ट्रेलियाई भारतीय सामुदायिक केंद्र में किया था.