भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Bharat Biotech's Covaxin) ले चुके लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है. अब ये वैक्सीन (Vaccine) ले चुके 12 साल या इससे ज्यादा उम्र के यात्रियों को बिना रोक टोक के ऑस्ट्रेलिया में एंट्री मिल सकेगी. कौवेक्सीन लगवा चुके लोगों को पूर्ण टीकाकरण प्राप्त माना जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के थैरेप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (TGA) की तरफ से कोवैक्सीन को 'मान्यता' देने का फैसला किया है. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी एओ ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यात्रियों के टीकाकरण की स्थिति स्थापित करने के उद्देश्य से भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मान्यता दी. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यह फैसला कोवैक्सीन पर होने वाली WHO की बैठक के ठीक 2 दिन पहले हुआ है. उम्मीद है कि 3 नवंबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मीटिंग में WHO कोवैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दे देगा.