ऑस्ट्रेलिया में एक कबूतर की जान सांसत में है. उसे लेकर प्रशासन में अच्छी खासी खलबली मची है. दरअसल सारी कहानी 26 दिसंबर से शुरू हुई जब मेलबर्न के एक घर के बरामदे से ये कबूतर मिला.माना गया कि ये एक रेसिंग कबूतर है जो अमेरिका से 13 हजार किलोमीटर का सफर तय कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है. जिसके बाद से ही इसे लेकर हंगामा मचा है. जहां ऑस्ट्रेलिया की क्वारंटीन एंड इंस्पेक्शन सर्विस इसे देश के लिए खतरा बताया है तो कुछ अधिकारियों का मानना है कि इससे बर्ड फ्लू फैल सकता है.लेकिन कहानी में और भी ट्वीस्ट हैं, ऑस्ट्रेलिया के कृषि विभाग ने इस कबूतर को लेकर चेतावनी जारी की, जिसमें कहा गया कि इससे देश की जैव सुरक्षा को खतरा हो सकता है पोल्ट्री उद्योग पर संकट आ सकता है. लेकिन बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. कई एक्सपर्ट का कहना है कि ये मालवाहक जहाज के सहारे प्रशांत महासागर पार कर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है.इसका नाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नाम पर रखा गया. मीडिया में इसकी साहसिक कहानियां बनाई गई.वहीं कई दूसरी रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि किसी कबूतर ने इससे पहले कभी भी 13000 किमी की दूरी तय नहीं की है, हो जो भी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कई लोग इसे खतरा मानते हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं