Axis Bank Policies for LGBTQIA+: देश के तीसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक Axis ने अपने LGBTQIA+ कर्मचारियों, ग्राहकों को खास सुविधाएं देने के लिए नई नीति 'ComeAsYouAre' जारी की है. इन नई पॉलिसीज का कस्टमर्स और एम्प्लॉइज को क्या फायदा होगा. आइए जानते हैं-
Axis Bank का LGBTQIA+ ग्राहकों को बेनिफिट-
- 20 सितंबर के बाद अपने सेम सेक्स पार्टनर के साथ बैंक में सेविंग अकाउंट या FD खोल सकेंगे
- सेम सेक्स पार्टनर को अपने सेविंग अकाउंट या टर्म डिपॉजिट के लिए नॉमिनी भी बना सकेंगे
- ऐसे लोगों के लिए Mr. या मिसेज Mrs. की जगह खाते में नाम से पहले 'Mx' लगाने का विकल्प होगा
- कस्टमर अपने समलैंगिक पार्टनर के साथ ज्वाइंट सेविंग और टर्म डिपॉजिट अकाउंट भी खोल सकेंगे
Axis Bank का LGBTQIA+ कर्मचारियों को बेनिफिट-
- बैंक के कर्मचारी अब अपने पार्टनर का नाम मेडिक्लेम फायदों के लिए दे सकते हैं, चाहे उनका पार्टनर किसी भी जेंडर या सेक्स का हो
- बैंक के कर्मचारी अपने जेंडर ओरिएंटेशन के मुताबिक अपनी मर्जी से कपड़े पहन सकेंगे
- LGBTQIA+ समुदाय के कर्मचारी अपनी पसंद के टॉयलेट का इस्तेमाल कर सकेंगे
- Axis Bank ने अपने बड़े कार्यालयों में सभी जेंडर के लिए टॉयलेट शुरू कर दिया है
- कर्मचारी को किस रेस्टरूम में बैठना है वो अपनी जेंडर आइडेंटिटी या एक्सप्रेशन के मुताबिक चुन सकता है.
Axis Bank भारत का पहला ऐसा बैंक बन गया है जिसने LGBTQIA+ समुदाय के कर्मचारियों और ग्राहकों के लिए इस तरह के कदम उठाए हैं.
बता दें कि LGBTQIA+ का मतलब है LESBIAN, GAY, BISEXUAL, TRANSGENDER, QUEER, INTERSEX, ASEXUAL/AROMANTIC.
ये भी पढ़ें: El Salvador: Bitcoin को लीगल टेंडर बनाने वाला दुनिया का पहला देश बना अल सल्वाडोर, अधिकतर लोग विरोध में