Money Heist: आयुष्मान खुराना नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'मनी हाइस्ट' (Money Heist) के प्रोफेसर बन गए हैं. अपने नए वीडियो में आयुष्मान ने खुद को मनी हाइस्ट का सबसे बड़ा फैन बता दिया. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)वीडियो में प्रोफेसर के रूप में नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें:Sara Ali Khan के 'नॉक-नॉक' वीडियो में Vicky Kaushal आए नजर, फैंस को पसंद आई जुगलबंदी
आयुष्मान खुराना ‘बेला सियाओ’(Bella Ciao) गाने को गाते हुए नजर आ रहे हैं. आयुष्मान इसे अपने ही अंदाज में हिन्दी में गा रहे हैं. वीडियो में एक्टर बगैर शर्ट के पियानो बजाते दिख रहे हैं. इससे पता चल रहा है कि आयुष्मान ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के फाइनल सीजन को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर क्राइम सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ (Money Heist) के दूसरे भाग के 5वें सीजन का प्रीमियर 3 दिसंबर को होने जा रहा है.