अपने होम टाउन में अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना आजकल बहुत नोस्टैल्जिक हो रहे हैं. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन से जुडी कुछ जगहों की तस्वीरें पोस्ट की. स्कूल से गुजरते हुए आयुष्मान ने अपने इंस्टा फैंस को बताया कि उन्होंने अभी-अभी अपना स्कूल पार किया है. इसके बाद उन्होंने एक रेस्तरां की एक तस्वीर पोस्ट की जहां बचपन में वो अपने पिता के साथ 10 रूपए की कॉफी पिया करते थे.