आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अक्सर अपने वीडियो और फोटो वो फैंस के साथ शेयर करते हैं. हाल ही में आयुष्मान अपनी एक पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि अगर महामारी खत्म होने के बाद उन्हें फिर से स्टेज पर परफॉर्म करने का मौका मिलेगा तो शायद रो देंगे.
दरअसल, आयुष्मान ने एक फैन के शेयर किए गए पुराने वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रि-पोस्ट किया है. इस वीडियो में आयुष्मान स्टेज पर सॉन्ग 'पानी द रंग' गाते हुए नजर आ रहे हैं. आयुष्मान ने यह गाना अपनी डेब्यू फिल्म 'विकी डोनर' के लिए खुद गाया था. इस क्लिप को शेयर कर आयुष्मान ने लिखा, 'क्या हम सुरंग के अंत में रोशनी देखते हैं? जब भी मुझे इसे फिर से परफॉर्म करने का मौका मिलेगा, तो मैं शायद रो दूंगा.' आयुष्मान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.