फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिक़ी’ की टीम दिल्ली में अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरों से कर रही हैं. फिल्म के लीड स्टार्स आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर और डायरेक्टर अभिषेक कपूर ऑडियंस के साथ फिल्म का जश्न मनाने के लिए Delhi NCR के एक कॉलेज में गए.
वही फैन्स ने उनका खुले दिल से वेलकम किया.
बता दें आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिक़ी’ 10 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें - Taapsee Pannu की फिल्म Shabaash Mithu सिनेमाघरों में इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म की कहानी के साथ ही अपने किरदार के लिए आयुष्मान खुराना ने जो जबरदस्त बॉडी टांसफॉर्मेशन किया है, उसकी भी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान गजब की शेप में नजर आ रहे हैं.
आयुष्मान, आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में नजर आए हैं. ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के अलावा आयुष्मान ‘डॉक्टर जी’ और ‘अनेक’ में नजर आने वाले हैं. वहीं वाणी कपूर, रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘शमशेरा’ में नजर आएंगी.