बॉलीवुड स्टार्स ने नए साल की बधाईयां भी अपने फैंस को देनी शुरू कर दी है. कोरोना की मार झेल चुके साल 2020 को शाहरुख की पत्नी गौरी ने कहा अलविदा और इंस्टा पर अपनी और शाहरुख की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आखिरकार 2021 आ ही गया. हैप्पी न्यू ईयर.'
वहीं करीना कपूर खान ने सैफ और बेटे तैमूर के साथ कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ' इस साल का अंत एक दूसरे को प्यार करके और दोनों लड़कों को एक पर्फेक्ट पिक्चर के लिए फोर्स करके कर रही हूं. मेरे लिए इन दो प्यारे लोगों के बिना 2020 को पार कर पाना नामुमकिन था.'
साथ ही उर्वशी रौतेला ने अपना एक वीडियो शेयर करके फैंस को न्यू ईयर की विशेज दी.