Bad Bank Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि सरकार बैड बैंक (Bad Bank) की तरफ से देश के बैंकों को दी जाने वाली सिक्योरिटी रसीद को गांरटी देगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए NARCL यानि Bad Bank के लिए 30,600 करोड़ रुपए की सिक्योरिटी रिसीट को मंजूरी दे दी गई है.
बैड बैंक एक तरह की सरकारी असेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसका काम है कि वो बैंकों के फंसे हुए कर्जे यानी NPA को टेकओवर करे. बैड बैंक किसी भी बैड असेट को गुड असेट में बदलने का काम करता है. कुल मिलाकर ये बैंकों की हालत को ठीक करने में मदद करता है ताकि उनकी वित्तीय हालत सुधरे, उनका बैलेंस शीट बेहतर हो.
वित्त मंत्री ने ये भी बताया कि तमाम बैंकों ने पिछले 6 सालों में 5 लाख से ज्यादा रुपए के बैड लोन की रिकवरी की है. यही नहीं 2018 में देश में 21 पब्लिक सेक्टर बैंक थे जिनमें से केवल 2 ही फायदे में थे. लेकिन 2021 में सिर्फ दो बैंकों ने ही कहा है कि वो नुकसान में हैं.