अपने लेटेस्ट सॉन्ग 'जुगनू' के लिए तारीफें बटोर रहे सिंगर और रैपर बादशाह हाल ही में रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent) पहुंचे, जहां उन्हें शो की जज किरण खेर (Kirron Kher) की डांट का सामना करना पड़ा.
दरअसल, बादशाह शो में 15 मिनट देरी से पहुंचे, जिसकी वजह से जजेज को उनका इंतजार करना पड़ा. इस बीच एक्ट्रेस और शो की जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम पर बादशाह (Badshah) का एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें शिल्पा बता रही हैं कि वो 15 मिनट से बादशाह का इंतजार कर रहे हैं. इसी बात पर किरण काफी नाराज हो जाती है.
ये भी देखें - प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट की एनिवर्सरी, फोटोज वायरल
15 मिनट बाद जब बादशाह ने सेट पर एंट्री की तो किरण खेर ने उनकी क्लास लगा दी.
शिल्पा शेट्टी ने इस पोस्ट को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'बाल-बाल बचे बादशाह' अब ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.