देश के कई राज्यों में फिर से फैलते कोरोना वायरस को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार भी सख्त हो गई है. राज्य सरकार ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और केरल से आने वाले लोगों के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट जरूरी कर दी गई है. यानि आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव होगा तभी राज्य में एंट्री मिल सकती है. ये उन यात्रियों के लिए है जो हवाई मार्गों के जरिए बंगाल आ रहे हैं. इससे पहले दिल्ली ने भी महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और केरल से आने वाले लोगों के लिए 26 फरवरी से 15 मार्च तक निगेटिव कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया था