चीन ने अपने देश में BBC के प्रसारण पर रोक लगा दी है. चीन सरकार का आरोप है कि बीबीसी ने शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों और कोविड-19 को लेकर बहुत सारी झूठी खबरें प्रसारित की हैं. चीन की सरकारी मीडिया ने कहा कि बीबीसी वर्ल्ड न्यूज ने प्रसारण के दिशानिर्देशों का गंभीर उल्लंघन किया है. इसके साथ ही BBC ने चीन के राष्ट्रीय हितों को भी चोट पहुंचाया है. लिहाजा सरकारी फिल्म, टीवी और रेडियो प्रशासन ने बीबीसी को प्रसारण करने की मंजूरी रोक दी है. उसके सालाना मंजूरी के आवेदन को भी अस्वीकार कर दिया गया है. दूसरी तरफ ब्रिटेन ने चीन के इस कदम को अस्वीकार्य बताया है. ब्रिटेन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला कहा है.