भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कहर को देखते हुए कई देशों ने ट्रैवल बैन (Travel Ban) लगाया हुआ है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भी 3 मई से 14 मई तक भारत से आने वाले यात्रियों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध को तोड़ने या किसी अन्य देश के जरिए चुपके से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले यात्रियों को 5 साल तक की सजा या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. सरकार के इस फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया में भारी बवाल मचा हुआ है. स्थानीय लोग ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर नस्लवाद का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है कि 14 मई के बाद भी अगर ट्रैवल बैन की जरूरत होगी तो उसपर विचार किया जाएगा. बता दें पिछले सात दिनों में ऑस्ट्रेलिया के अंदर विदेश से आए 139 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.