स्विटजरलैंड में 7 मार्च को बुर्के को लेकर जनमत संग्रह करवाया गया, जिसमें ज्यादातर लोगों ने सार्वजनिक स्थानों पर बुर्के पर बैन के पक्ष में मतदान किया. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट कहती है कि जनमत संग्रह के परिणामों के आधार पर करीब 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मत जताया कि बुर्के पर बैन लगना चाहिए.हालांकि स्विटजरलैंड की संसद और देश की संघीय सरकार का गठन करने वाली सात सदस्यीय कार्यकारी परिषद ने इस जनमत संग्रह का विरोध किया है. हालांकि इस मसले पर देश के मुस्लिम समुदाय का कहना है कि दक्षिणपंथी पार्टियां वोटर्स को लुभाने के लिए समुदाय के खिलाफ इस तरह के फैसलों को बढ़ावा दे रही हैं. आपको बता दें कि इससे पहले फ्रांस ने साल 2011 में चेहरे को ढकने वाले कपड़े पर बैन लगाया था.स्विटज़रलैंड में 5.2 फीसदी आबादी मुस्लिम है और ये लोग ज्यादातर तुर्की, बोस्निया और कोसोवो से आए हैं.