कोरोना (covid) संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) में बुधवार यानी 14 अप्रैल से सख्ती वाला लॉकडाउन (lockdown) देखने को मिलेगा. बांग्लादेश के अधिकारियों ने सोमवार को सभी दफ्तरों और अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू परिवहन को आठ दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिया, क्योंकि कोरोना के केसों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सरकार की तरफ से कहा गया कि कठोर लॉकडाउन लगाया जाएगा, देश को लगभग सील कर दिया जाएगा. बांग्लादेश की 160 मिलियन आबादी में से 6 लाख 84 हजार 756 लोग संक्रमित (infected) हो चुके हैं, वहीं 9,739 लोगों की अब तक जान (death) गई. दैनिक मामलों की संख्या में एक महीने में सात गुना वृद्धि हुई है. अस्पतालों में जगह नहीं है, दैनिक मौतें दोगुनी से अधिक हो गई हैं. सभी सरकारी और निजी कार्यालय और वित्तीय संस्थान बंद हो जाएंगे. यह बंद 21 अप्रैल की आधी रात को समाप्त होगा.