प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की है लेकिन साथ ही साथ भारत को नसीहत भी दी है...उन्होंने कहा है कि जैसा आपके यहां होगा, उसका असर बांग्लादेश में भी दिखेगा. लिहाजा भारत में भी ऐसा कुछ नहीं होना चाहिए जिसका असर बांग्लादेश पर हो और वहां के हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचे. हसीना ने ये बातें राजधानी ढाका के ढाकेश्वरी मंदिर में आयोजित दुर्गा पूजा के दौरान एक इवेंट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहीं..
हालांकि इसके साथ ही हसीना ने ये भी कहा कि, जिन भी लोगों ने मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हमला किया उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वो किसी भी मज़बह के लोग हों. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, बांग्लादेश के चांदीपुर के हाजीगंज उपजिला में बुधवार को दुर्गा पूजा समारोह के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 60 लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फेसबुक पोस्ट में कुरान के कथित अपमान की वजह से ये हिंसा भड़की थी और जिसके बाद कई दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ और हिंसा हुई.