बांग्लादेश (Bangladesh) में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू मंदिर (Hindu temple) पर हमला किया गया जिसके बाद हुई झड़प और गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश पुलिस के मुताबिक चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया.
ये भी देखें । Norway: कोंग्सबर्ग शहर में तीर-कमान से हमला, 5 लोगों की मौत और कई घायल
बांग्लादेश हिंदू यूनिट काउंसिल की मानें तो अष्टमी के दिन मूर्ति विसर्जन के मौके पर कई पूजा मंडपों में तोड़फोड़ हुई और आलम ये है कि हिंदुओं को अब पूजा मंडपों की रखवाली करनी पड़ रही है. बांग्लादेश हिंदू यूनिट काउंसिल ने पीएम शेख हसीना से हिंदुओं को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है. काउंसिल ने 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के इतिहास का निंदनीय दिन बताया है.