Bangladesh Violence: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बांग्लादेश सरकार ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक 71 केस दर्ज किए है, जबकि 450 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक बांग्लादेश के 20 जिलों में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर किए गए हमलों में अब तक कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.
बता दें कि हिंसा शुक्रवार को तब शुरू हुई जब दक्षिण पूर्वी नोआखली जिले में कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर कुरान से जुड़ी ईशनिंदा की घटना का आरोप लगाया और फिर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान 70 से ज्यादा पूजा स्थलों को निशाना बनाया गया और करीब 20 घरों में आग लगा दी.