अगर आपको घर खरीदना है तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. जी हां, सार्वजनिक क्षेत्र के ‘बैंक ऑफ महाराष्ट्र' ने होम लोन पर ब्याज दरें घटाकर 6.40 फीसदी करने की घोषणा की है, जो उसका अबतक का सबसे निचला स्तर है. अभी बैंक 6.80 प्रतिशत के ब्याज पर होम लोन दे रहा है.
बैंक ने मार्केट कंपटीशन को देखते हुए कार लोन पर भी ब्याज दरें 7.05 फीसदी से घटाकर 6.80 फीसदी किया है. बैंक ने बताया कि नई दरें 13 दिसंबर से प्रभावी होंगी. ब्याज दरों में कटौती ‘रिटेल बोनांजा फेस्टिव धमाका’ पेशकश के तहत की गई है.