Bank Strike: 16 और 17 दिसंबर को अगर आप बैंक में काम के सिलसिले में जाने वाले हैं तो जरा रुकिए. दरअसल बैंक यूनियंस ने इन दो दिनों के लिए हड़ताल की कॉल दी है, यानि इन दोनों दिन बैंकों के कामकाज पर असर हो सकता है. बैंक कर्मचारियों की 9 यूनियनों की बॉडी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है, इसके तहत करीबन 9 लाख बैंक कर्मचारी हैं.
बैंक यूनियन ने ये हड़ताल निजीकरण के विरोध में बुलाई है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) समेत बहुत से बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को अलर्ट मेसेज भेज दिया है. बैंकों ने अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कार्यों पर असर के बारे में पहले से आगाह किया है.
ये भी पढ़ें| Netflix ने घटाए अपने Subscription के दाम, मोबाइल प्लान 149 का हुआ तो बेसिक प्लान सिर्फ 199 का