बॉलीवुड के लिजेंडरी सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) अपने स्टाइलिश गाने और अनोखे अंदाज, दोनों के लिए ही मशहूर हैं. उनके गाए हुए गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा है अब उनकी इस विरासत को आगे लेकर जाएंगे उनके ग्रैंडसन रेगो बी (REGO B) यानि स्वास्तिक. स्वास्तिक को म्यूजिक कंपनी सारेगामा संगीत की दुनिया में लॉन्च करने जा रही है. उनकी म्यूजिक एलबम का नाम है 'बच्चा पार्टी'.
स्वास्तिक में अपने दादा बप्पी दा की झलक नजर आती है. इतना ही नहीं कहते हैं कि बप्पी दा ने उन्हें अपनी तरह ही गाने के लिए तैयार किया है. सारेगामा के गाने बच्चा पार्टी को आवाज दी है स्वास्तिक ने जबकि इसके बोल लिखे हैं अभिनव नागर (Abhinav Nagar) ने, जबकि गाने को डायरेक्ट किया है रेमो डिसूजा (Remo D'souza) ने. बता दें ये गाना सारेगामा पर 7 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Nora Fatehi खाना बनाते हुए आएंगी नजर, वीडियो शेयर कर पापा को कहा- शुक्रिया