आज कल मोबाइल ऐप्स (Mobile Apps) हर किसी की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गए है. रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी से लेकर टैक्सी और फिटनेस...हर चीज के लिए हम मोबाइल ऐप पर धीरे-धीरे निर्भर होते जा रहे हैं, लेकिन अब जरा सावधान होने के जरूरत है, क्योंकि उत्तराखंड एसटीएफ(Uttarakhand STF) ने एक ऐप के जरिए 250 करोड़ की ठगी के रैकेट का खुलासा किया है.इस मामले में पुलिस ने नोएडा से एक शख्स की गिरफ्तारी की है जिसके पास से 19 लैपटॉप, 592 सिम कार्ड और 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. चीन की स्टार्टअप योजना के तहत बने एक ऐप को देश के करीब 50 लाख लोगों से डाउनलोड करवाया गया पहले विदेशी निवेशकों द्वारा बिजनेमैन को कमीशन का लालच देकर ऐप के जरिए लोगों को लोन देने का वादा किया गया, बाद में इसे बदलकर महज 15 दिनों में पैसे दोगुने करने का लालच देकर पैसा ऐंठा गया. शुरुआत में कुछ लोगों को पैसा वापस भी दिया गया .
ये इतनी बड़ी ठगी 4 महीने के छोटे से अंतराल पर की गई और इसका खुलासा तब हुआ जब हरिद्वार के शख्स ने अपने साथ ठगी की शिकायत पुलिस में की. इस मामले की छानबीन की जा रही है और सूचना खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है.