दुनिया के मोस्ट पॉपुलर सर्वाइवल शो Into The Wild With Bear Grylls में जल्द ही बॉलीवुड के दो एक्शन हीरोज अजय देवगन (Ajay Devgn) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे.
डिस्कवरी चैनल ने विक्की कौशल और अजय देवगन की फोटो साझा कर इस खबर को कंफर्म किया है, और पोस्ट में लिखा है- बॉलीवुड का फेवरेट एक्शन मैन अजय देवगन और विक्की कौशल अनजान लहरों में पैर रखने को तैयार है.
वहीं खुद बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने इंस्टा स्टोरी में विक्की और अजय के साथ शूटिंग खत्म करने की जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो शेयर कर कहा- 'इंटू द वाइल्ड के अन्य दो एपिसोड्स विक्की और अजय के साथ पूरे हुए. ये सुरक्षित था, इंडियन एक्शन पूरा हुआ...अब घर को रवाना...'
ये भी पढ़ें: Sonu Sood पर IT विभाग का आरोप- 20 करोड़ की टैक्स चोरी में हैं शामिल