बेलारूस(Belarus Plane Landing) में सरकार के आलोचक पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए एक यात्री विमान (A passenger plane) को हाईजैक करने का मामला सामने आया है. दरअसल पत्रकार रोमन प्रोटसेविच और उनकी गर्लफ्रेंड सोफिया के साथ रयान एयर के विमान से जा रहे थे. तभी बेलारूस के लड़ाकू विमानों ने उसे जबरम मिस्क में लैड करवा दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सब बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जैंडर लुकाशेंको के इशारे पर हुआ. यात्री विमान के लैंड होते ही पत्रकार और उनकी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया गया. इस घटना के बाद यूरोपीय यूनियन ने बेलारूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं और कई देशों ने इसे आतंकी घटना तक करार दिया है. इतना ही नहीं अब बेलारूस यूरोपीय एयरस्पेस और एयरपोर्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. मामले की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी निंदा की है और कहा है कि ये राजनीतिक विरोधियों और प्रेस की स्वतंत्रता पर शर्मनाक प्रहार है.