एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'बेल बॉटम' के साथ साथ इसके Behind The Scenes (BTS) वीडियो भी इन दिनों सुर्खियों मे हैं. हाल ही में फिल्म का एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. ये वीडियो एक्ट्रेस लारा दत्ता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.
वीडियो में अक्षय, लारा दत्ता समेत फिल्म के दूसरे कलाकरों को अपनी धुन पर नचाते नजर आ रहे हैं. लारा वीडियो में इंदिरा गांधी के गेटअप में दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए लारा ने लिखा- 'मैडम मिशन सफल रहा! सिर्फ #BellBottom हम सभी को अपनी धुन पर नचा सकता है !! सेट पर कुछ BTS मस्ती वन एन ओनली AK के साथ !!' फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.
ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT: राकेश बापट और शमिता शेट्टी की लव स्टोरी की चर्चा हुई शुरु