बंगाल के फूलबगान में शुक्रवार को हुए बीजेपी के रथ में तोड़फोड़ के मामले में कोलकाता पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी लोग टीएमसी से जुड़े बताए जा रहे हैं. इन सभी के खिलाफ गैर ज़मानती धाराओं के तहत मामले दायर किए गए हैं. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए आरोप लगाया था कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने कड़ापारा के गोदाम में रखी प्रचार वैन को तोड़ दिया और कीमती सामान चुरा ले गए. आरोप लगाया कि गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की. इसके खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.