एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने बड़े भाई मोईन समेत अपने परिवार के बारे में खुलकर बात की है. अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश के साथ एक इंटरव्यू में, विक्रांत ने शेयर किया कि उनके भाई मोईन ने 17 साल की उम्र में इस्लाम अपना लिया था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पिता ईसाई हैं, जबकि उनकी मां सिख हैं.
विक्रांत ने कहा, 'मेरे भाई का नाम मोईन है, मुझे विक्रांत कहा जाता है. आपको हैरानी कि मोईन नाम क्यों? उसने इस्लाम अपना लिया, मेरे परिवार ने उसे अपना धर्म बदलने दिया. एक्टर ने कहा 17 साल की उम्र में धर्म परिवर्तन किया, यह एक बड़ा कदम है। मेरी मां सिखनी हैं, मेरे पिता चर्च जाने वाले ईसाई हैं, वह सप्ताह में दो बार चर्च जाते हैं. छोटी उम्र से ही मैंने धर्म और अध्यात्म से जुड़े बहुत सारे तर्क देखे हैं.'
विक्रांत ने इस दौरान यह भी बताया कि मेरे एक रिश्तेदार ने मेरे पापा से इस बारें में पूछा था कि आपने धर्म परिवर्तन की इजाजत कैसे दी? जिसके जवाब में विक्रांत के पिता ने कहा कि मोईन मेरे बेटा है और वह केवल मुझे जवाब देगा. उसे वह चुनने का पूरा अधिकार है जिसे वह चाहता है.
विक्रांत अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, '12वीं फेल' यूपीएससी उम्मीदवारों के इर्द-गिर्द घूमती है और आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार के वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है. यह उन लाखों छात्रों के कठिन संघर्षों पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा का प्रयास करते हैं.
ये भी देखें - बेटे AbRam का हौसला अफजाई करने स्कूल पहुंचे Shah Rukh Khan, बच्चों के संग की खूब मस्ती