Louis Vuitton's Bernard Arnault Richest Man: लूई वीटॉन के मालिक बर्नार्ड अर्नॉल्ट ने अमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) को पछाड़ दिया है, और अब वो दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं. सबसे अमीर वाली इस रेस में एलन मस्क (Elon Musk) तीसरे नंबर पर रहे. अर्नाल्ट की कुल संपत्ति 198.9 अरब डॉलर रही जबकि दूसरे नंबर पर जेफ़ बेजोस 194.9 अरब डॉलर के साथ रहे तो तो टेस्ला के मालिक एलन मस्क 185.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
रियल-टाइम बिलिनेयर्स लिस्ट वो लिस्ट होती है जिसमें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की दौलत में रोजाना उतार-चढ़ाव को नापा जाता है. आपको बता दें कि 72 साल के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नॉल्ट मशहूर फैशन ब्रांड लूई वीटॉन समेत कुल 70 बेहद बड़े ब्रांड्स के मालिक हैं. इनमें लुई वीटॉन (Louis Vuitton) के अलावा मार्क जेकब्स (Marc Jacobs), केंज़ो (Kenzo), स्टेला मैकार्टनी फेंडी (Stella McCartney Fendi), क्रिश्चियन डायर (Christian Dior), गिवेंची (Givenchy) और सेफोरा (Sephora) जैसे फेमस ब्रांड्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: रेपो रेट में बदलाव नहीं, जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5% पर बरकरार