Better.com fired 900 employees: सोचिए सबकुछ अच्छा चल रहा हो...आपकी सैलरी समय से आती हो, कोई भी उल्टी सीधी भनक आपको कानों तक न आई हो. लेकिन अचानक आपकी कंपनी की तरफ से कहा जाए कि आपकी नौकरी अब गई... तो आपका क्या रिएक्शन होगा?
जी हां दरअसल, एक कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले 900 कर्मचारियों को एक साथ बाहर का रास्ता दिखा दिया है. Better.com के CEO विशाल गर्ग ने Zoom Call पर 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. गर्ग ने बताया कि अगर आप इस वीडियो कॉल के पार्ट हैं तो तो आप उन बदकिस्मत लोगों में से एक है जिन्हें आज नौकरी से निकाला जा रहा है. CEO गर्ग का यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो रहा है.
खबर है कि कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इन कर्मचारियों पर ठीक से काम न करने और कस्टमर चुराने का आरोप लगा है.
यह भी पढ़ें: और महंगे होंगे TATA के ट्रक और बस, कंपनी ने कीमती मेटल की महंगाई का दिया हवाला
Better.com, अमेरिका आधारित एक डिजिटल फर्स्ट होमओनरशिप कंपनी है. कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब अमेरिका में कुछ ही दिनों बाद हॉलिडे सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में छुट्टियों से ठीक पहले हुई यह छंटनी, कर्मचारियों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.