एक नये रिसर्च में ये सामने आया है कि जिन लोगों ने कभी भी कैनबिस यानि भांग का इस्तेमाल किया है उनमें स्ट्रेस, डिप्रेशन और गंभीर मानसिक बीमारियों जैसे मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का ख़तरा अधिक हो सकता है.
Psychological Medicine में छपी स्टडी में रिसर्चर्स ने 27 साल की अवधि में इकट्ठा किए गए आंकड़ों के आधार पर भांग के इस्तेमाल और मेंटल इलनेस के बीच मज़बूत संबंध पाया.
यह भी देखें: क्या गरीबी का बच्चों के मानसिक विकास पर पड़ता है असर? जानिये क्या कहती है रिसर्च
निष्कर्ष बताते हैं कि भांग का इस्तेमाल करने वाले मरीज़ों में डिप्रेशन और स्ट्रेस जैसे सामान्य मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स के बढ़ने की संभावना 3 गुना अधिक थी. इसके अलावा, उनमें सिज़ोफ्रेनिया या मनोविकृति जैसी गंभीर मानसिक बीमारियों के बढ़ने की संभावना लगभग 7 गुना अधिक थी.
हालांकि, पहले हुईं स्टडीज़ में सिज़ोफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारियों के साथ भांग के इस्तेमाल को जोड़ा गया है तो वहीं, डिप्रेशन जैसी दूसरी सामान्य बीमारियों पर व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों के प्रभाव को देखते हुए इसपर कम रिसर्च की गई हैं.
एक्सपर्ट का कहना है कि भांग को अक्सर सबसे ‘सुरक्षित’ दवाओं में से एक माना जाता है और इसीलिए इसे लीगल करने के लिए ख़ासतौर से ज़ोर दिया जाता रहा है.
यह भी देखें: वोटिंग के बाद UN ने माना... भांग है दवाई
हालांकि, ये रिसर्च मेंटल हेल्थ के कारणों के साथ लिंक को सीधे तौर पर नहीं बताती है, इसीलिए रिसर्चर्स कैनाबिस यानि भांग को किसी भी तरह से इस्तेमाल के मामले में सावधानी बरतने की आग्रह करते हैं.