Bollywood एक्टर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा है कि उनके जीवन और करियर पर बन रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'बियॉन्ड द स्टार'(Beyond the Star)एक ईमानदार कहानी होगी जिसमें उनके ऑफ कैमेरा व्यक्तित्व के बारे में दिखाया जाएगा.
ये भी देखें: Ranveer Singh की फिल्म '83' का ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगी वर्ल्ड कप में Kapil Dev की परफॉर्मेंस
सलमान का कहना है कि- 'सबने ईमानदार बातें की हैं, जिन लोगों को चीजें पसंद नहीं आई, उन्होंने भी बोल दिया है'
उन्होंने ये भी कहा, 'भगवान आपको हमेशा दो विकल्प देता है -अच्छा और बुरा. मुझे लगता है कि एक बार जब आप मर गए और चले गए, तो आपको अपने बच्चों को इस आदमी का अनुसरण करने या उसके जैसा बनने के लिए कहना चाहिए. ये सही काम करना सिखाने के बारे में है'
सलमान ने ये भी खुलासा किया है कि 'बियॉन्ड द स्टार' डॉक्यूमेंट्री सीरीज को बनाने का आइडिया उनकी दोस्त यूलिया वंतूर का था. मैंने जिनके साथ काम किया है, स्टाफ, दोस्त, सह-कलाकार, निर्देशक, निर्माता इस बारे में बात करेंगे कि मैं पहले कैसा था और अब मैं कैसा हूं.