भजन सम्राट नरेंद्र चंचल शुक्रवार को दुनिया को अलविदा कह गए. 'तूने मुझे बुलाया शेरावालिये' जैसा कालजयी भजन गाने वाले चंचल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. चंचल 80 साल के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. वो पंजाब के अमृतसर के रहने वाले थे. भजन के अलावा चंचल के गीतों से बॉलीवुड भी गूंजा है. उन्होंने बॉबी, रोटी, कपड़ा और मकान, बेनमा और अवतार जैसी कई फिल्मों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा. चंचल भले ही चले गए लेकिन लोगों के बीच उनकी आवाज़ सदा गूंजती रहेगी.