राजस्थान के भरतपुर में एक दर्दनाक तस्वीर देखने को मिली है. भरतपुर के सर्राफा बाजार में बुधवार शाम करीब 5 बजे बिना मंजूरी बनाई जा रही एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से ईंटों का पिलर भरभराकर भीड़भाड़ वाले इलाके में गिर पड़ा. इस हादसे की चपेट में आने से 2 राहगीर घायल हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह पुरा हादसा वहां मौजूद CCTV में कैद हो गया है. इस मामले को लेकर पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि कई दिनों से चल रहे इस अवैध निर्माण के प्रति नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे रहे.