बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म 'भूत पुलिस' (Bhoot Police) की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है. फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को डिज्नी हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar VIP ) पर 17 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
सैफ और अर्जुन स्टारर 'भूत पुलिस' का ट्रेलर 18 अगस्त को फैंस के सामने पेश किया जाएगा. इस फिल्म में सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीस, यामी गौतम, जावेद जाफरी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Amitabh की नातिन नव्या नंदा ने नाना के गाने को दिया 'श्रीलंकाई ट्विस्ट'
मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें एक अजीब सी गाड़ी में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान दोनों ही स्टार्स एक अलग ही अंदाज में दिखे.