बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' (Bhuj: The Pride Of India) जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. इससे पहले फिल्म का नया गाना रम्मो रम्मो (Rammo Rammo) रिलीज हो गया है. गाने में संजय दत्त (Sanjay Dutt) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)गरबा करते नजर आ रहे हैं.
इस गरबा स्पेशल सॉन्ग के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. गाने को संगीत से सजाया है तनिष्क बाग्ची ने. उदित नारायण (Udit Narayan,), पलक मुच्चल और नीति मोहन की आवाज में गाया ये गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि ये फिल्म 13 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt), सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), नोरा फतेही (Nora Fatehi) और एमी विर्क भी अहम रोल में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें : Jee Le Zaraa: आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका साथ में मारेंगी अब रोड ट्रिप