बॉलीवुड पर कोरोना (corona) का संकट बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक कलाकार तेजी से कोरोना के शिकार हो रहे हैं. अक्षय कुमार और गोविंदा के बाद अब एक्टर विक्की कौशल ( Vicky Kaushal ) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar ) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. विक्की ने बताया कि 'मैंने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है. डॉक्टर की बताई दवाएं ले रहा हूं. जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपनी जांच करा ले.'
वहीं भूमि ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया उन्होंने कहा कि 'मैं डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं.' भूमि ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना को हल्के में न लें और सभी सावधानियां बरतें.