यूट्यूब के फेमस कंटेंट क्रिएटर Bhuvan Bam की 'Dhindora सीरीज ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रखा है. इस सीरीज के एक-एक एपिसोड को 24 घंटे में ही एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल रहे हैं. भुवन बाम के दो दिलचस्प कैरेक्टर टीटू मामा और समीर ने लोगों का दिल जीत लिया है.
Bhuvan Bam की सीरीज Dhindora के दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले एपिसोड को एक हफ्ते में करीब 3 करोड़ बार देखा गया है, जबकि दूसरे एपिसोड को एक दिन में ही एक करोड़ से अधिक बार देखा गया है. बता दें हर गुरुवार नया एपिसोड रिलीज होता है.
ऐसे में भुवन बाम ने अपने इस सबसे सफल सीरीज को लेकर कहा कि उन्होंने इसके पीछे तीन साल मेहनत की और इसके लिए वो किसी का इंतजार नहीं कर सकते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा कि फिल्मों में कोशिश के बाद भी मुझे ऑडिशन में नहीं चुना गया गया क्योंकि शायद उन्हें, मेरी एक्टिंग पर भरोसा नहीं था. वही भुवन इसकी सफलता देखकर बेहद खुश हैं.
ढिंढोरा में भुवन बाम को अकेले BB Ki Wines के नौ अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए देखा जा सकता है. इसमें अनूप सोनी, राजेश तैलंग और गायत्री भारद्वाज जैसे स्टार्स भी हैं.