Biden in UNGA: मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र आम सभा (UNGA) को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि आज का अमेरिका 9/11 के समय का अमेरिका नहीं है. आज मिलिट्री एक्शन को हमें लास्ट ऑप्शन रखना चाहिए, न कि फर्स्ट. उन्होंने कहा कि हथियारों के बल पर हम कोरोना महामारी (Covid-19) या आने वाले उसके वेरिएंट्स से नहीं लड़ सकते. इसके लिए हमें विज्ञान और बेहतर राजनीति का ही सहारा लेना पड़ेगा.
बाइडेन ने चीन (Biden on China) के साथ रिश्तों पर कहा कि हम एक नया शीतयुद्ध नहीं चाहते, जहां दुनिया का बंटवारा हो जाए. हम हर उस देश के साथ काम करने के लिए तैयार हैं जो शांति में विश्वास रखता हो.
बाइडेन ने याद दिलाया कि आतंकवाद (Terrorism) हम सबके लिए चुनौती है, हम उसका मुकाबला भी कर रहे हैं. लेकिन आज जरूरत है कि हम जंग छोड़कर कूटनीति के दरवाजे खोलें, इसीलिए हमने अफ़गानिस्तान (Afghan war) में चल रही 20 साल पुरानी और लंबी जंग को खत्म किया.