अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेनाओं की वापसी पर बड़ा फैसला लिया है. बाइडेन ने बुधवार को कहा कि वे काबुल में अमेरिकी सैनिकों (American soldiers in Kabul) को तब तक रखना चाहते हैं, जब तक कि वहां से हर अमेरिकी को निकाला नहीं जाता है, भले ही उन्हें वापसी के लिए उनकी 31 अगस्त की समय सीमा के बाद का भी समय लगे.
ये भी पढ़ें: Taliban Talks: नई सरकार पर बातचीत शुरू, तालिबान कमांडर ने क़रज़ई और हेकमतियार से की मुलाकात
बाइडेन ने ये बातें एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कही. उन्होंने कहा कि अमेरिकी और मित्र देशों के नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना ही हमारी प्राथमिकता है. राष्ट्रपति ने बताया कि अभी काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर 4 हज़ार अमेरिकी सैनिक हैं, जल्द ही ये संख्या 6 हजार तक पहुंच जाएगी. कोशिश की जा रही है कि एक दिन में 5 से 9 हजार लोगों को काबुल एयरपोर्ट से सुरक्षित निकाला जाए. दूसरी तरफ अमेरिकी नौसेना के रियर एडमिरल पीटर वेस्ली ने अमेरिकियों को बाहर निकालने के लिए तालिबान कमांडरों के साथ बातचीत शुरू कर दी है.