काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport attack) पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद, अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) के राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने काबुल में एक और आतंकी हमला (Terrorist attack) होने की आशंका जताई है. जिसके तहत काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा के सर्वोच्च उपाय किए जा रहे हैं. साथ ही कहा कि इस मिशन के अगले कुछ दिन अब तक का सबसे खतरनाक समय होगा. बताया जा रहा है कि सिचुएशन रूम में बाइडेन के साथ बैठक के दौरान सुरक्षा टीम ने उन्हें ये जानकारी दी. जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुईं.
वहीं व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा अगले कुछ दिन तक अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और अफगानों को बाहर निकालने का मिशन अब तक का सबसे खतरनाक समय होगा.
बता दें कि गुरुवार को काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए दो आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों के हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोग मारे गए. इस्लामिक स्टेट के अफगानिस्तान सहयोगी ISIS-K ने हमले की जिम्मेदारी ली. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हमलावरों को चेतावनी देते हुए साफ-साफ कहा है कि अब उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी.