अफगानिस्तान से सेना वापस बुलाने के अपने फैसले का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने एक बार फिर बचाव किया है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर कब तक अफ़ग़ानिस्तान में गृहयुद्ध से लड़ने के लिए अमेरिकी बेटे-बेटियों को भेजा जाए, जब अफगान सैनिक ( Afghan soldiers) ही नहीं लड़ते. उन्होंने कहा कि मेरा जवाब साफ है कि मैं वो गलतियां (mistake) नहीं दोहराऊंगा जो हम पहले कर चुके हैं.
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के फैसले के बाद ही तालिबान ने धीरे-धीरे पूरे देश पर कब्जा जमा लिया है, जिसके बाद यहां हालात अस्थिर हो गए हैं. काबुल में देश छोड़ने को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची है. हालांकि, 1990 के क्रूर शासन के उलट तालिबान इस बार खुद को लचीला दिखाने की कोशिश कर रहा है. मंगलवार को उसने पूरे अफगानिस्तान में आम माफी की घोषणा कर दी और महिलाओं से अपनी सरकार में शामिल होने गुजारिश की.