BJP नेता राजीव प्रताप रुडी से जुड़ा एंबुलेंस छिपाए जाने का मामला पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ है कि बिहार में एक और एंबुलेंस घोटाले (ambulance scam) का मामला सामने आया है. पूर्व मंत्री और CM नीतीश के करीबी विक्रम कुंवर ने MLA और MLC फंड से दिए गए एंबुलेंस में घोटाले का आरोप लगाया है. इस संबंध में विक्रम कुंवर ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को चिट्ठी भी लिखी है. यह घोटाला बिहार के सिवान जिले में हुआ है. यहां 7 लाख की कीमत वाली एंबुलेंस को 21 लाख में खरीदने का मामला सामने आया है. इसके बाद सिवान के जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने तीन सदस्यीय समिति बनाकर कथित घोटाले की जांच शुरू करा दी है.
खबर है कि 7 एंबुलेंस पिछले साल ऊंचे दामों में खरीदी गईं, जिनका इस्तेमाल आज तक नहीं किया गया. कोरोना के दौरान बिहार में व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष लगातार सवालिया निशान लगाता रहा.